Mahesh Mishra

Mahesh Mishra is a Founder of Arth Enterprises. Arth Enterprises owned 30+ Website & Apps. \

Wednesday, March 4, 2020

कोरोना वायरस की दहशत

चीन से सुरु हुआ कोरोना वायरस अब भारत में भी अपनी दस्तक दे चूका है और अब तक ३१ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश, बिहार, के बाद अब दिल्ली के साथ और भी राज्यों में फैलते जा रहा हैं। भारत सरकार पूरी तरह सावधानी और सतर्कता बरत रही हैं।



साइबर सिटी के पेटीएम कार्यालय में कार्यरत दिल्ली के जनकपुरी निवासी अभिषेक कुमार में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। वह हाल ही में इटली से लौटे हैं। उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई।

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब ने एक बड़ा फैसला लिया है। सऊदी अरब ने मक्का में आने वाले तीर्थयात्रियों पर रोक लगा दी है। यह रोक स्थानीय नागरिकों पर भी होगी। ‘उमरा’ यात्रा पर प्रतिबंध कब तक जारी रहेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फैसला पवित्र शहर मक्का और मदीना में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है। सउदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से यह जानकारी दी है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के एक होटल में रह रहे 3 भारतीय और 21 इटली के नागरिकों को आईटीबीपी कैंप में जांच के लिए शिफ्ट किया गया। कल सभी के टेस्ट का रिजल्ट आएगा। इटली के 8 पुरुष और 13 महिलाएं और उनके गाइड, ड्राइवर और हेल्पर को आईटीबीपी कैंप में शिफ्ट किया गया।

कोरोना वायरस के खतरे के चलते अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) ने अंडर 16 नेशनल टीम का तजाकिस्तान दौरा रद्द किया।

कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें। स्वास्थ्य मंत्रालय के 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम के फोन नंबर 011-23978046 या ईमेल पते ncov2019@gmail.com के जरिए भी अपनी आशंकाओं का समाधान कर सकते हैं।

कृपया यह मैसेज अपने सभी दोस्त और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे।

अगले ब्लॉग में कोरोना वायरस के लक्षण और निदान की बात लिख रहा हु तो आप सब जरूर पढ़े।


Labels: , , , , ,

Thursday, February 6, 2020

वक्त बदलते वक्त नहीं लगता



हरियाणा के यमुनानगर जिले में दामला गाँव के निवासी धर्मबीर कम्बोज जो एक रिक्शाचालक थे और उन्होंने अथक परिश्रम करते हुए एक नया मुकाम हासिल किया जिन्हें देखकर कोई भी प्रेरित हो सकता…
भयंकर आर्थिक तंगी में बीते बचपन से जब धर्मबीर ने युवावस्था में कदम रखा और आटा पीसने से लेकर सरसों का तेल बेचने तक जो भी काम मिला उसे बड़ी हिम्मत से करते गये। विवाह हुआ तो कंधे पर बोझ और बढ़ गया। ऐसा लगने लगा के गाँव में रह कर दो वक्त की रोटी कमाना भी नामुमकिन है। गुज़र बसर के लिये दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना। धर्मवीर बताते हैं के जब वह दिल्ली के लिये घर से निकले तो उनकी नवजात बिटिया केवल 3 दिनों की थी। जेब में कुल 70 रुपये थे जिसमें से 35 रुपये किराये में खर्च हो गये। कड़ाके की ठंड में दिल्ली पहुंचे और रोज़गार के लिये इधर उधर भटकना शुरू कर दिया। किसी की सलाह पर एक रिक्शा किराये पर ले लिया और दिन रात रिक्शा चलाना शुरू कर दिया।
एक दिन रिक्शा चलाते हुये किसी वाहन की चपेट में आ गये और ना चाहते हुये भी गाँव वापिस लौटने का निर्णय लेना पड़ा।
गाँव लौटे तो पैतृक ज़मीन पर खेती शुरू कर दी। पारम्परिक अनाज की खेती न करके सब्ज़ियाँ उगानी शुरू कर दी।मशरूम और स्ट्रॉबेरी की फसल लगाई तो कई गुणा मुनाफा हुआ। इसी बीच एक बार किसानों के एक समूह के साथ उन्हें राजस्थान के पुष्कर जाने का मौका मिला। सेल्फ-हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाएँ खुद गुलाबजल बना रही हैं। वहां उन्होंने महिलाओं को आंवले के लड्डू भी बनाते देखा।
उन्हें समझ में आया कि कोई भी सब्ज़ी, फल, फूल आदि की खेती में फायदा तब है जब किसान अपनी उपज को सीधे बाज़ार में बेचने की बजाय उसकी प्रोसेसिंग करके और प्रोडक्ट्स बनाकर बेचे।
बचपन में धर्मबीर पढ़ाई में तो बढ़िया नहीं थे लेकिन जुगाड़ से छोटी-मोटी मशीन बनाने का शौक रखते थे।युवावस्था में कॉम्पोनेंट्स को जोड़ कर हीटर बनाकर बेच चुके थे। मशीनरी से उन्हें प्यार था। धर्मबीर ने एक ऐसी मशीन बनाने की ठान ली जिससे एलोवेरा, आंवला, तुलसी, आम, अमरुद आदि को प्रोसेस किया जा सके।
कुल 20,000 की लागत और 8 महीने के अथक परिश्रम और इनोवेशन की बदौलत इस रिक्शा चालक ने एक प्रोसेसिंग मशीन तैयार कर दी।
मशीन में 400 लीटर का ड्रम है जिसमें 1 घंटे में 200 लीटर एलोवेरा प्रोसेस कर सकते हैं। साथ ही इसी मशीन में आप कच्चे मटेरियल को गर्म भी कर सकते हैं। इस मशीन की एक ख़ासियत यह भी है कि इसे आसानी से कहीं भी लाया-ले जाया सकता है। यह मशीन सिंगल फेज मोटर पर चलती है और इसकी गति को नियंत्रित किया जा सकता है।
धर्मबीर ने इस मशीन को अपने खेत पर रखकर फार्म फ्रेश प्रोडक्ट बनाना शुरू किया। उन्होंने अपने खेत में उगने वाले एलोवेरा और अन्य कुछ सब्ज़ियों को सीधा प्रोसेस करके, उनके जैल, ज्यूस, कैंडी, जैम आदि प्रोडक्ट बनाकर बेचना शुरू कर दिया। एक फाउंडेशन की सहायता से धर्मबीर ने मशीन का 'पेटेंट' भी हासिल कर लिया।
इसी बीच साल 2009 में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने उनको मशीन के आविष्कार के लिये सम्मानित किया। इसके बाद उनके बारे में जब कई अख़बारों में छपा तो उन्हें मशीन के लिए पूरे देश से ऑर्डर आने शुरू हो गए। मशीन की प्रोडक्शन बढ़ाने के लिये एक लघु उद्योग लगा लिया गया।
कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। मशीन की मशहूरी केवल भारत तक सीमित नहीं रही बल्कि मशीन देश के बाहर जापान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, नेपाल और नाईज़ीरिया जैसे देशों से भी ऑर्डर आने लगे।
धर्मबीर आज करोड़ों में कमा रहें हैं। कभी रिक्शा का हैंडल संभालने वाले हाथ आज गाड़ी का स्टीयरिंग संभाल रहे हैं। धर्मबीर आज भी उन दिनों को याद कर के सिहर उठते हैं जब दिल्ली की कड़कती सर्दी पर उन्हें फुटपाथ पर सोना पड़ता था।
परंतु आज हालात बदल चुके हैं। अपने सपनों के पीछे भागते इस रिक्शाचालक से उद्योगपति बने कर्मठ व्यक्ति ने आज एक अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड को स्थापित कर दिया है।
पूरे जुनून और पूरी शिद्दत से सपनों के पीछे दौड़ते रहना चाहिये क्योंकि 'वक्त बदलते वक्त नहीं लगता'!
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साथ शेयर करे. धन्यवाद।

Labels: , , , , ,

Tuesday, February 4, 2020

बिज़नेस क्यों करना चाहिए ??

एक बडी कंपनी के गेट के सामने एक प्रसिद्ध समोसे की दुकान थी, लंच टाइम मे अक्सर कंपनी के कर्मचारी वहाँ आकर समोसे खाया करते थे।
एक दिन कंपनी के एक मैनेजर समोसे खाते खाते समोसेवाले से मजाक के मूड मे आ गये।

मैनेजर साहब ने समोसेवाले से कहा, "यार गोपाल, तुम्हारी दुकान तुमने बहुत अच्छे से maintain की है, लेकीन क्या तुम्हे नही लगता के तुम अपना समय और टैलेंट समोसे बेचकर बर्बाद कर रहे हो.? सोचो अगर तुम मेरी तरह इस कंपनी मे काम कर रहे होते तो आज कहा होते.. हो सकता है शायद तुम भी आज मैंनेजर होते मेरी तरह.."
इस बात पर समोसेवाले गोपाल ने बडा सोचा, और बोला, " सर ये मेरा काम अापके काम से कही बेहतर है, 10 साल पहले जब मै टोकरी मे समोसे बेचता था तभी आपकी जाॅब लगी थी, तब मै महीना हजार रुपये कमाता था और आपकी पगार थी 10 हजार।
इन 10 सालो मे हम दोनो ने खूब मेहनत की..
आप सुपरवाइजर से मॅनेजर बन गये.
और मै टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुँच गया.
आज आप महीना 50,000 कमाते है
और मै महीना 2,00,000
लेकिन इस बात के लिए मै मेरे काम को आपके काम से बेहतर नही कह रहा हूँ।
ये तो मै बच्चों के कारण कह रहा हूँ।
जरा सोचिए सर मैने तो बहुत कम कमाई पर धंधा शुरू किया था, मगर मेरे बेटे को यह सब नही झेलना पडेगा।
मेरी दुकान मेरे बेटे को मिलेगी, मैने जिंदगी मे जो मेहनत की है, वो उसका लाभ मेरे बच्चे उठाएंगे। जबकी आपकी जिंदगी भर की मेहनत का लाभ आपके मालिक के बच्चे उठाएंगे।

अब आपके बेटे को आप डाइरेक्टली अपनी पोस्ट पर तो नही बिठा सकते ना.. उसे भी आपकी ही तरह जीरो से शुरूआत करनी पडेगी.. और अपने कार्यकाल के अंत मे वही पहुच जाएगा जहाँ अभी आप हो।
जबकी मेरा बेटा बिजनेस को यहा से और आगे ले जाएगा..
और अपने कार्यकाल मे हम सबसे बहुत आगे निकल जाएगा..
अब आप ही बताइये किसका समय और टैलेंट बर्बाद हो रहा है ?"
मैनेजर साहब ने समोसेवाले को २ समोसे के २० रुपये दिये और बिना कुछ बोले वहाँ से खिसक लिये.......!!
दोस्तों क्या अब भी आप सोचेंगे सिर्फ जॉब करने का ??
छोटा ही सही पर खुद का कोई भी बिज़नेस सुरु कीजिये। 
अब तो लोग मोबाइल से ही लाखो रुपये कमा रहे है। 

Labels: , , , , , ,

अनोखे या अजीबो-गरीब वर्ल्ड रिकार्ड्स

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या क्या अजीब हरकत नहीं करते। वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपने शरीर को भी नहीं छोड़ते।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या क्या अजीब हरकत नहीं करते। वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपने शरीर को भी नहीं छोड़ते। आज हम आपको ऐसे ही अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
ये है इलैन डेविडसन जिन्होंने अपने शरीर पर पियर्स यानी छेद करवा रखे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
इन महाशय का मुंह इतना खुलता है कि ये अपने मुंह में कोल्ड ड्रिंक का एक कैन तक अंदर ले सकते हैं।
ये हैं हवाऐन काला कैवी जो कि अपने कान में सबसे बड़े छेद करवाने का दावा करते हैं।
ये महाशय सबसे ज्यादा सिगरेट एक साथ पीने की कोशिश कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के जिम माउथ अपने मुंह में 100 से ज्यादा सिगरेट रख सकते हैं।
ये हैं वेर्नान क्रैग जो कि कीलों के बिस्तर पर लेटे होते हैं। ये उल्टी कीलों पर लेटे हुए हैं।
वैंपायर वुमन के नाम से मशहूर मारिया जेस क्रिस्टीना ने अपने शरीर पर सबसे अधिक बदलाव करवाए हैं। जिन्हें आप देखकर ही समझ सकते हैं।
ये दुनिया के सबसे छोटे और सबसे बड़े आदमी। सबसे छोटे चंद्र बहादुर डांगी ने साल 2014 में सबसे बड़े आदमी सुल्तान कोसेन से मुलाकात की। नेपाल के चंद्र की लंबाई 54.6 सेमी है जबकि टर्की सुल्तान के 8 फीट 3 इंच है।
ये महाशय अपने शरीर पर सबसे ज्यादा चम्मच चिपकाने का दावा करते हैं। उन्होंने इससे पहले कई लोगों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकार्ड्स, जिनके बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश
अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकार्ड्स – दुनिया में हर कोई अपना नाम रोशन करना चाहता है और जब बात हो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तो ये सोने पर सुहागा हो जाता है।
दुनिया में कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने कुछ अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं।
अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकार्ड्स –
ऑस्ट्रिया के रहने वाले जोसेफ टोंटलिंग ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बारे में सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस शख्स ने अपनी बॉडी पर आग लगाकर घोड़े से खिंचवाने का अजीब रिकॉर्ड बनाया है। 2015 में बने इस रिकॉर्ड में उन्होंने अपने शरीर पर आग लगाकर उसे घोड़े से करीब 500 मीटर तक खिंचवाया था। इतना ही नहीं इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद जोसेफ ने अपने शरीर में आग लगाकर उसे बाइक से करीब 582 मीटर तक खिंचवाया था। बता दे कि इस खतरनाक स्टंट के दौरान जोसेफ ने ऐसे कपड़े पहने थे, जिनकी वजह से आग की लपटे उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकी।
अपनी शादी के लिए हर कोई डिजाइनर ड्रेसेस तैयार करवाता है। लेकिन जमैका में एक ऐसी सामूहिक शादी हुई थी, जिसमें करीब 29 जोड़े निर्वस्त्र होकर शादी के बंधन में बंधे थे और उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मधुमक्खी का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोगों की हवा टाइट हो जाती है। लेकिन चीन के बी-कीपर शी पिंग ने अपने शरीर पर 4 लाख 56 हजार मधुमक्खियों को बैठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। बी-कीपर शी पिंग मधुमक्खियों के साथ दोस्त की तरह खेलते हैं। ऐसा उन्होंने अपने शहद के प्रचार के लिए किया था।
एकाटेरिना लिसिना दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली महिला है। लिसिना की टांगे इतनी ज्यादा लंबी होने के कारण वो एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुईं। उनकी टांगो की लम्बाई 52 इंच हैं।
इन अजीबोगरीब रिकार्ड्स की लिस्ट में नताशा वेरूस्का का नाम भी शामिल है । वेरूस्का ने सबसे लम्बी तलवार निगलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 2009 में अपने नाम किया था। नताशा ने 58 सेंटीमीटर का तलवार को निगलकर उसे बाहर निकाल लिया था।
यूनाइटेड किंगडम के साइमन एलमोर नामक एक शख्स ने अपने मुँह में पूरे चार सौ स्ट्रॉ रखकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 2009 में अपने नाम दर्ज कराया था। साइमन एलमोर ने चार सौ स्ट्रॉ को 10 सेकंड तक अपने मुँह में रखा था।

Labels: , , , ,