आय (Income Source) बढ़ाने पर ध्यान दे न की बचत (Saving) पर।
लोग अक्सर कहते है अगर आप बचत नहीं करोगे तो आपका भविष्य ख़राब होगा।
माफ़ कीजिये, पर मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लगता।
आप बचत (Saving) कीजिये ये बहोत जरुरी है मगर अपनी आय के साधन (Income Source) भी बढ़ाये।
आप जॉब करते है या कोई बिज़नेस करते हैं। आप हर महीने एक तय रकम अपने घर ला रहे हैं और उसमे से थोड़ी बहोत बचत कर रहे है।
पर क्या आप खुश है ?
यकीन मानिये आप सबका उत्तर "नहीं " ही होगा।
क्योकि हम सब जानते है पैसे हमेशा कम ही लगते हैं।
चलिए समझते है - अगर आप हर महीने लगभग ५० हजार कमाते है और सब ख़र्चे पकड़ ले मतलब बच्चों की स्कूल फीस, घर के ख़र्चे और बाकि तरह के सभी खर्चे पकड़ के आप हर महीने ४० हजार खर्च करते है और १० हजार की बचत करते हैं। मतलब आप हर महीने अपनी आय का २० प्रतिशत बचते है जो की बहोत ठीक भी लगता है।
पर क्या यह सच में होता है ? क्या आप सच में बहोत पैसे बचाते है?
आय बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते है, यह आप सोचिये की आप के आस-पास आपकी आय बढ़ाने (Income Source) के कौन-कौन से साधन उपलब्ध है ?
उदाहरण के लिए बताता हूँ - मेरे बगल में एक अंकल है जो नाईट शिफ्ट में चौकीदारी करते है शाम ७ बजे से सुबह ७ बजे तक। जिसमे उन्हें ८ हजार महीने के मिलते है। ये अंकल का परिवार उत्तर प्रदेश में है और ये यहाँ अकेले ही अपने दोस्तों के साथ रहते है जहाँ पर वो हर महीने १५०० रुपये किराया देते है।
यहाँ तक सब ठीक ही है ना दोस्तों ?
अब सुनिए उनकी पूरी दिन-चर्या।
ये चौकीदारी के साथ साथ उसी बिल्डिंग के ४ कुत्तो को सुबह ७.३० से ८.३० और शाम को ५ बजे से ६ बजे तक सैर कराते है और यहाँ से उन्हें पुरे ६ हजार रुपये मिलते है। और साथ ही उसी बिल्डिंग के ३ ऑफिस में साफ-सफाई का काम करते है और वहा से उन्हें ३ हजार रुपये मिलते है।
वो घर पर सुबह १० बजे से दोपहर ३ बजे तक आराम करना और खुद खाना बनाकर खाना खाने का काम करते है।
और दोपहर को एक वकील साहब के यहाँ १ घंटे के लिए साफ-सफाई करने जाते है। जहा से उन्हें १२०० रूपये मिलते हैं। इस तरह वो हर महीने १८२०० रुपये कमाते है।
और वो बहोत से लोगो की मदद भी करते है जिससे खुश हो कर लोग अपनी ख़ुशी से उन्हें पैसे, कपड़े और कभी कभी कुछ सामन भी देते है।
एक बात बताना भूल गया वो चौकीदार अंकल अनपढ़ है उनके माता-पिता ने उन्हें स्कूल नहीं भेजा पर उन्होंने अपने तीनों बच्चों को बहोत अच्छे से पढ़ा रहे हैं।
अगर वो चाहते तो एक ही काम से खुश रह सकते थे खुद की तरह ही अपने बच्चों को भी अनपढ़ रख सकते थे मगर उन्होंने अपनी आय बढ़ाई और अपना और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश की।
इसीलिए आय के साधन बढ़ाये ताकि खुशियाँ खरीदी जा सके।
अगर आप को मेरा यह काम पसंद आया तो अपने परिवार और दोस्तों तक यह बात पहुँचाये।
आप सभी का धन्यवाद।
Please Like & Share with your Family & Friends,
Thank You.
माफ़ कीजिये, पर मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लगता।
आप बचत (Saving) कीजिये ये बहोत जरुरी है मगर अपनी आय के साधन (Income Source) भी बढ़ाये।
आप जॉब करते है या कोई बिज़नेस करते हैं। आप हर महीने एक तय रकम अपने घर ला रहे हैं और उसमे से थोड़ी बहोत बचत कर रहे है।
पर क्या आप खुश है ?
यकीन मानिये आप सबका उत्तर "नहीं " ही होगा।
क्योकि हम सब जानते है पैसे हमेशा कम ही लगते हैं।
चलिए समझते है - अगर आप हर महीने लगभग ५० हजार कमाते है और सब ख़र्चे पकड़ ले मतलब बच्चों की स्कूल फीस, घर के ख़र्चे और बाकि तरह के सभी खर्चे पकड़ के आप हर महीने ४० हजार खर्च करते है और १० हजार की बचत करते हैं। मतलब आप हर महीने अपनी आय का २० प्रतिशत बचते है जो की बहोत ठीक भी लगता है।
पर क्या यह सच में होता है ? क्या आप सच में बहोत पैसे बचाते है?
आय बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते है, यह आप सोचिये की आप के आस-पास आपकी आय बढ़ाने (Income Source) के कौन-कौन से साधन उपलब्ध है ?
उदाहरण के लिए बताता हूँ - मेरे बगल में एक अंकल है जो नाईट शिफ्ट में चौकीदारी करते है शाम ७ बजे से सुबह ७ बजे तक। जिसमे उन्हें ८ हजार महीने के मिलते है। ये अंकल का परिवार उत्तर प्रदेश में है और ये यहाँ अकेले ही अपने दोस्तों के साथ रहते है जहाँ पर वो हर महीने १५०० रुपये किराया देते है।
यहाँ तक सब ठीक ही है ना दोस्तों ?
अब सुनिए उनकी पूरी दिन-चर्या।
ये चौकीदारी के साथ साथ उसी बिल्डिंग के ४ कुत्तो को सुबह ७.३० से ८.३० और शाम को ५ बजे से ६ बजे तक सैर कराते है और यहाँ से उन्हें पुरे ६ हजार रुपये मिलते है। और साथ ही उसी बिल्डिंग के ३ ऑफिस में साफ-सफाई का काम करते है और वहा से उन्हें ३ हजार रुपये मिलते है।
और दोपहर को एक वकील साहब के यहाँ १ घंटे के लिए साफ-सफाई करने जाते है। जहा से उन्हें १२०० रूपये मिलते हैं। इस तरह वो हर महीने १८२०० रुपये कमाते है।
और वो बहोत से लोगो की मदद भी करते है जिससे खुश हो कर लोग अपनी ख़ुशी से उन्हें पैसे, कपड़े और कभी कभी कुछ सामन भी देते है।
एक बात बताना भूल गया वो चौकीदार अंकल अनपढ़ है उनके माता-पिता ने उन्हें स्कूल नहीं भेजा पर उन्होंने अपने तीनों बच्चों को बहोत अच्छे से पढ़ा रहे हैं।
अगर वो चाहते तो एक ही काम से खुश रह सकते थे खुद की तरह ही अपने बच्चों को भी अनपढ़ रख सकते थे मगर उन्होंने अपनी आय बढ़ाई और अपना और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश की।
इसीलिए आय के साधन बढ़ाये ताकि खुशियाँ खरीदी जा सके।
अगर आप को मेरा यह काम पसंद आया तो अपने परिवार और दोस्तों तक यह बात पहुँचाये।
आप सभी का धन्यवाद।
Please Like & Share with your Family & Friends,
Thank You.
Labels: #GovernmentVacancy, #Latest Jobs, Business, income, jobs, Own Business, Personal development, Planning, saving, Start own Business, startup