Mahesh Mishra

Mahesh Mishra is a Founder of Arth Enterprises. Arth Enterprises owned 30+ Website & Apps. \

Tuesday, March 3, 2020

आय (Income Source) बढ़ाने पर ध्यान दे न की बचत (Saving) पर।

लोग अक्सर कहते है अगर आप बचत नहीं करोगे तो आपका भविष्य ख़राब होगा।

माफ़  कीजिये, पर मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लगता।

आप बचत (Saving) कीजिये ये बहोत जरुरी है मगर अपनी आय के साधन (Income Source) भी बढ़ाये।

आप जॉब करते है या कोई बिज़नेस करते हैं। आप हर महीने एक तय रकम अपने घर ला रहे हैं और उसमे से थोड़ी बहोत बचत कर रहे है।

पर क्या आप खुश है ?

यकीन मानिये आप सबका उत्तर "नहीं " ही होगा।

क्योकि हम सब जानते है पैसे हमेशा कम ही लगते हैं।


चलिए समझते है - अगर आप हर महीने लगभग ५० हजार कमाते है और सब ख़र्चे पकड़ ले मतलब बच्चों की स्कूल फीस, घर के ख़र्चे और बाकि तरह के सभी खर्चे पकड़ के आप हर महीने ४० हजार खर्च करते है और १० हजार की बचत करते हैं।  मतलब आप हर महीने अपनी आय का २० प्रतिशत बचते है जो की बहोत ठीक भी लगता है।

पर क्या यह सच में होता है ? क्या आप सच में बहोत पैसे बचाते है?

आय बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते है, यह आप सोचिये की आप के आस-पास आपकी आय बढ़ाने (Income Source) के कौन-कौन से साधन उपलब्ध है ?

उदाहरण के लिए बताता हूँ - मेरे बगल में एक अंकल है जो नाईट शिफ्ट में चौकीदारी करते है शाम ७ बजे से सुबह ७ बजे तक। जिसमे उन्हें ८ हजार महीने के मिलते है।  ये अंकल का परिवार उत्तर प्रदेश में है और ये यहाँ अकेले ही अपने दोस्तों के साथ रहते है जहाँ पर वो हर महीने १५०० रुपये किराया देते है।

यहाँ तक सब ठीक ही है ना दोस्तों ?

अब सुनिए उनकी पूरी दिन-चर्या।

ये चौकीदारी के साथ साथ उसी बिल्डिंग के ४ कुत्तो को सुबह ७.३० से ८.३० और शाम को ५ बजे से ६ बजे तक सैर कराते है और यहाँ से उन्हें पुरे ६ हजार रुपये मिलते है। और साथ ही उसी बिल्डिंग के ३ ऑफिस में साफ-सफाई का काम करते है और वहा से उन्हें ३ हजार रुपये मिलते है।


वो घर पर सुबह १० बजे से दोपहर ३ बजे तक आराम करना और खुद खाना बनाकर खाना खाने का काम करते है।

और दोपहर को एक वकील साहब के यहाँ १ घंटे के लिए साफ-सफाई करने जाते है। जहा से उन्हें १२०० रूपये मिलते हैं। इस तरह वो हर महीने १८२०० रुपये कमाते है।

और वो बहोत से लोगो की मदद भी करते है जिससे खुश हो कर लोग अपनी ख़ुशी से उन्हें पैसे, कपड़े और कभी कभी कुछ सामन भी देते है।

एक बात बताना भूल गया वो चौकीदार अंकल अनपढ़ है उनके माता-पिता ने उन्हें स्कूल नहीं भेजा पर उन्होंने अपने तीनों बच्चों को बहोत अच्छे से पढ़ा रहे हैं।

अगर वो चाहते तो एक ही काम से खुश रह सकते थे खुद की तरह ही अपने बच्चों को भी अनपढ़ रख सकते थे मगर उन्होंने अपनी आय बढ़ाई और अपना और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश की।

इसीलिए आय के साधन बढ़ाये ताकि खुशियाँ खरीदी जा सके।

अगर आप को मेरा यह काम पसंद आया तो अपने परिवार और दोस्तों तक यह बात पहुँचाये।

आप सभी का धन्यवाद।

Please Like & Share with your Family & Friends,

Thank You.










Labels: , , , , , , , , , ,

Wednesday, January 29, 2020

खुद का बिज़नेस सुरु करने के टिप्स

क्या आप अपने ९ से ६ बजे तक के जॉब से परेशान हो चुके हो ?? क्या आपको लगता है की अब खुद का कोई बिज़नेस सुरु करना चाहिए तो मैं आपको यहाँ कुछ टिप्स देना चाहूंगा।
विचार के साथ आना आसान हिस्सा है। यह जानना कठिन है कि कहां से शुरू करें। तो यहां अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं:


– एक बजट तैयार करें: क्या आपके पास इस विचार को लाने के लिए पर्याप्त पूंजी है? पहले चीजें, पहले यह पता लगा लें कि यह आपको सभी खर्चों सहित कितना खर्च करेगा, और यह पैसा कहां से आएगा। – क्या व्यावसायिक दुनिया को आपकी आवश्यकता है ?: क्या आपके उत्पाद की पर्याप्त मांग है? अपना व्यवसाय शुरू करने का प्रयास करने से पहले चारों ओर से पूछें – क्षेत्र में या देश के आसपास समान व्यवसायों के साथ जांचें। पता करें कि उन्होंने कैसे शुरू किया, और वे किस प्रकार के ग्राहकों को लक्षित करते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप बाज़ार में कहाँ फिट होंगे।

– एक मजबूत प्रबंधन टीम बनाएं: आपके टीम के सदस्यों को व्यवसाय की अपनी दृष्टि, और एक निश्चित मात्रा में अपनी काबियिलित और विश्वसनीयता साझा करनी चाहिए। नौकरियों के लिए सही लोगों को खोजने के लिए अपने कनेक्शन पर भरोसा करें जो व्यवसाय के लिए उनकी विशेषज्ञता लाएंगे। याद रखें कि आपको अंततः अपने अहंकार को अलग करना होगा और उन्हें कंपनी के कुछ पहलुओं को नियंत्रित करने देना होगा, इसलिए आपको अपनी प्रबंधन टीम के आसपास सहज महसूस करना होगा।
– छोटी शुरुआत करें: तुरंत अपने उत्पाद को एक साथ लाखो कंपनियों के बाजार में लाने की कोशिश करने के बजाय, कुछ दर्जन विशेष स्थानीय कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करें। इस तरह आप उन्हें व्यक्तिगत रूप से कॉल कर सकते हैं, उन्हें अपनी मार्केटिंग सामग्री मेल कर सकते हैं, और फिर एक बैठक की व्यवस्था कर सकते हैं।
– गुणवत्ता के मामले: आपको अपने स्वयं के समान अन्य सभी व्यवसायों से अलग स्वयं को स्थापित करने में सक्षम होना चाहते हैं। अपने प्रोडक्ट और सर्विस की गुणवत्ता हमेशा अच्छी रखे जिससे आपकी कंपनी की छवि मार्किट में अच्छी हो।

Labels: , , , , ,