Mahesh Mishra

Mahesh Mishra is a Founder of Arth Enterprises. Arth Enterprises owned 30+ Website & Apps. \

Wednesday, February 5, 2020

बिज़नेस की सफलता के ५ सकेंत

बिज़नेस स्टार्ट करते समय दिमाग में क्या रणनीति होनी चाहिए ?
1. स्पष्ट रणनीति।
अक्सर "जीनियस आइडिया" से शुरू किया गया बिज़नेस बदलना पड़ सकता है |थोड़ा बहुत बदलाव हर बिज़नेस में होता है | यदि 100% बिज़नेस रणनीति ही बदलनी पड़ रही है तो ये सही संकेत नहीं है |
जब हम बिज़नेस सुरु करते हैं तो एक स्पष्ट रणनीति हमारे दिमाग में होनी चाहिए। 
1- हम यह बिज़नेस करेंगे
2- हमारा प्रोडक्ट यह .......... हैं.
3-यह हमारे ग्राहक हैं
हर रोज जब हम हमारी रणनीति को चेक करते है और रणनीति में कोई बदलाव नहीं मिलता तो ये बिज़नेस के सफलता के संकेत हैं |
2. उपभोक्ता आपको पहले खोजे
यदि हमारा ग्राहक हमारे प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में पूछताछ करता हुआ हमारे पास आये और वो खुश हो तो बिज़नेस के सफलता का दूसरा संकेत है |
3. सकारात्मक नकदी प्रवाह।
कम खर्च में अगर आप प्रॉफिट में आ रहे हो तो आपने खर्च करने की पुरानी समस्या का शुरुआती हल खोज लिया है, और आपका बिज़नेस मुनाफे में आ रहा है तो आप जिम्मेदारी से बढ़ने की स्थिति में हैं।तो बिज़नेस के सफलता का तीसरा संकेत है |
4. सही टीम सही जगह में।
बड़ा टर्नओवर एक निश्चित संकेत है कि आपकी कंपनी सही दिशा में है । इसका कारण है कि इसके पीछे सही पदों पर सही लोगों का होना , यह संकेत है कि आपकी कंपनी संपन्न है। नियमित रूप से अपनी टीम के सभी सदस्यों के साथ बैठक करें ।
यदि आपके कर्मचारी अपनी जीत साझा करें, और हार के बारे में ईमानदार रहें, पूछना और सुनना जारी रखें तो यह आपके बिज़नेस की सफलता का चौथा संकेत है |
5. क्यों पर ध्यान केंद्रित किया।
1-अपने ये बिज़नेस स्टार्ट क्यों किया
2-अपने यही प्रोडक्ट या सर्विस क्यों मार्किट में उतारा
3-ग्राहक क्यों आपके पास आएगा
यदि ये सारे क्यों स्पष्ट हैं तो यह बिज़नेस के सफलता का पांचवां संकेत है |
इरादे से ही सफलता बनती है। इसलिए इरादे मजबूत रखिये। 
आपका दिन शुभ हो ---और कोई सवाल हो तो टिप्पणी करें --धन्यवाद

Labels: , , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home